इंदौर के राऊ थाने में बांटे गए सेनिटाइजर और मास्क

इंदौर। कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर मंगलवार को इंदौर के राऊ थाने में सेनिटाइजर और मास्क बांटे गए। जन सहयोग से शुरू हुई इस मुहिम के तहत बुजुर्गों और झुग्गी बस्तियों में मास्क का वितरण किया जाएगा। 
 
इस मुहिम की शुरुआत राऊ थाने में टीआई दिनेश वर्मा, एसआई अनिला पाराशर और व्यवसायी शिव चौबे द्वारा की गई। एसआई अनिला पाराशर ने बताया कि व्यवसायी शिव चौबे के सहयोग से सिलाई कार्य में लगे लोगों से मास्क बनवाए जाएंगे। इन मास्क से न सिर्फ कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी बल्कि सिलाई कार्य में लगे लोगों को आर्थिक सहयोग भी मिलेगा। 
 
‍शिव चौबे के मुताबिक वे अपने मित्रों के साथ मिलकर इस आपदा में कपड़े से बने फेस मास्क निशुल्क उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राऊ थाने की पहचान अपनी रचनात्मक गतिविधियों के कारण भी है। पूर्व में थाने के कर्मचारियों द्वार जनसहयोग से कंबल भी बांटे गए थे। इस मुहिम को देशव्यापी पहचान मिली थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी