खबरों के मुताबिक, 16 वर्षीय छात्रा गायत्री पिता जगदीश जाट निवासी प्रजापत नगर को वहीं रहने वाला मिलन चौहान नामक युवक परेशान कर रहा था। वह आए दिन उसका पीछा और छेड़छाड़ करता था, इतना ही नहीं युवक ने छात्रा के फोटो उसकी इमेज खराब करने के इरादे से फेसबुक पर अपलोड कर दिए थे।
छात्रा युवक की शिकायत लेकर तीन दिन तक द्वारकापुरी थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन अफसर उसे टालते रहे। इसी बीच युवक ने छात्रा को अपहरण करने की धमकी दी तो वह पिता के साथ थाने गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आखिर छात्रा ने तंग आकर अपनी जान ही दे दी। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में पिता से माफी मांगते हुए खुद की इमेज खराब होने की बात कही है।
छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने थाने और युवक के घर के बाहर हंगामा किया। परिजन की पुलिस से झड़प भी हुई। आखिर छात्रा की मौत के बाद पुलिस जागी और डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने कार्रवाई नहीं करने पर एसआई ओंकार कुशवाह को सस्पेंड कर दिया, साथ ही युवक पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए।