देर रात करीब सवा दो बजे अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे शाहरुख खान स्टेशन पर बाहर ही नहीं निकले, इसके चलते भी लोगों ने उनका खासा विरोध किया। बताया जा रहा है कि ट्रेन रवाना होने के बाद शाहरुख दरवाजे पर हाथ हिलाते हुए आए, लेकिन कुछ ही लोग उन्हें देख पाए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन से शाहरुख की यात्रा के मद्देनजर पूरे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए थे। शाहरुख को देखने के लिए आधी रात को भी भारी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन ट्रेन आने के बाद भी जब शाहरुख बाहर नहीं निकले तो कई लोगों ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो कुछ लोगों को जाती ट्रेन से शाहरुख दरवाजे पर दिखाई दिए।
शाहरुख की मीडिया ऑफिसर सोनाली मदाने के मुताबिक, शाहरुख अपने फैंस से मिलने का फिर कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। वे फैंस के हित में ट्रेन के कोच से बाहर नहीं आए, क्योंकि इससे प्लेटफार्म पर स्थिति बिगड़ सकती थी। (वार्ता)