शाहरुख को दिखाए काले झंडे, नहीं निकले ट्रेन से बाहर

मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (16:19 IST)
रतलाम। अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के सफर पर निकले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को मध्यप्रदेश के रतलाम स्टेशन पर काले झंडे देखने को मिले।
          
देर रात करीब सवा दो बजे अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे शाहरुख खान स्टेशन पर बाहर ही नहीं निकले, इसके चलते भी लोगों ने उनका खासा विरोध किया। बताया जा रहा है कि ट्रेन रवाना होने के बाद शाहरुख दरवाजे पर हाथ हिलाते हुए आए, लेकिन कुछ ही लोग उन्हें देख पाए।
         
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन से शाहरुख की यात्रा के मद्देनजर पूरे स्टेशन पर रेलवे पुलिस और सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए थे। शाहरुख को देखने के लिए आधी रात को भी भारी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन ट्रेन आने के बाद भी जब शाहरुख बाहर नहीं निकले तो कई लोगों ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए। करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो कुछ लोगों को जाती ट्रेन से शाहरुख दरवाजे पर दिखाई दिए। 
         
दूसरी ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बलवंत भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर शाहरुख के खिलाफ नारेबाजी की।
         
बताया जा रहा है कि गुजरात के वड़ोदरा स्टेशन पर शाहरुख के आने की खबर के बाद भगदड़ होने और उसमें एक युवक की मौत के चलते शाहरुख ने अन्य स्टेशनों पर कोच से बाहर नहीं निकलने का निर्णय लिया। 
         
शाहरुख की मीडिया ऑफिसर सोनाली मदाने के मुताबिक, शाहरुख अपने फैंस से मिलने का फिर कोई कार्यक्रम बना सकते हैं। वे फैंस के हित में ट्रेन के कोच से बाहर नहीं आए, क्योंकि इससे प्लेटफार्म पर स्थिति बिगड़ सकती थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें