'पार्टी दरी बिछाने काम देगी तो उसे भी शिवराज करेगा', संसदीय बोर्ड से बाहर होने पर बोले CM शिवराज

विकास सिंह

शनिवार, 20 अगस्त 2022 (13:27 IST)
भोपाल। भाजपा संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर होने के बाद पहली बार मध्यपप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस मुद्दें पर प्रतिक्रिया आई है। भोपाल में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने इतना सब दिया है उसके लिए आभारी हूँ। अगर पार्टी दरी बिछाने का काम भी देगी तो उसे भी दिल से स्वीकार करूंगा। 
 
मुख्यमंत्री ने संसदीय बोर्ड से हटाए जाने से जुड़े प्रश्न पर कहा कि “मुझे कतई अहम नहीं है कि मैं बहुत योग्य हूं। मैं तो पार्टी का आभारी हूं कि इतने साल से इतने काम मुझे दिए है। अगर कल मुझे दरी बिछाने का काम दे दिया जाएगा तो शिवराज सिंह चौहान दरी बिछाने का काम भी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का हिस्सा मानकर करेगा"। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है और एक बड़े लक्ष्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे है। पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी तय करती है कि आप कौन सा काम करेंगे। अगर आप समर्पित कार्यकर्ता है तो आपके बारे में तय करने का काम आपका नहीं है। भारतीय जनता पार्टी जो तय कर दें वहीं करना है। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा एक विशाल परिवार है। एक नहीं अनेक योग्य व्यक्ति है। इसके प्रवाह में कोई आगे बढ़ता है तो कोई बाहर आता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड में जिन्हें शामिल किया है,वे सभी योग्य है। इसमें पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण पूरा देश उसमें शामिल है। एक से एक योग्य कार्यकर्ता उसमें शामिल किए गए है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी