मंगलवार को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने टाइगर जिंदा वाले चर्चित बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कह दिया था टाइगर अभी जिंदा है और अब टाइगर शिकार पर निकला है। शिकार भू-माफियाओं का, शिकार चिटफंड कंपनियों का, शिकार नशे के कारोबारियों का, शिकार मां-बेटी और बहन की जिंदगी को बदत्तर बनाने वालों का।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में भू-मफिया डर के भाग रहे हैं। इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद 'घर का सपना पूरा हुआ अपना' कार्यक्रम के तहत 1000 सोसाइटी के सदस्यों के मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये मैं हूं, ये मेरी सरकार और ये मेरी टीम है और मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।'
भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शहर के बड़े भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ पहले चरण में 2239 भूखंडों की तीन कालोनियों की समस्या दूर कर पात्र हितग्राहियों को अधिपत्य दिया जाएगा। इसके साथ ही अगले चार महीने में 12 सोसायटियां लगभग 8-10 हजार सदस्यों की समस्या का निपटारा कर 35000-40000 करोड़ के भूखंड पात्र सदस्यों को दिए जाएंगे।