भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान आंदोलन के दौरान प्रदेश के किसानों से किया यह वादा पूरा किया है। मध्यप्रदेश में कृषि उत्पाद लागत एवं विपणन की बेहतर सुविधाओं संबंधी अनुशंसा करने के लिए मध्यप्रदेश कृषि उत्पाद लागत एवं विपणन आयोग का गठन किया गया है। इससे किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम मिलेंगे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के किसान अपनी उपज के वाजिब दाम और अन्य मांगों को लेकर एक जून से 10 जून तक आंदोलन पर थे और इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने प्याज, गेहूं, संतरे एवं दलहन सहित अपनी विभिन्न उपजों के वाजिब दाम न मिलने के कारण प्रदेश में आंदोलन किया था। तब हिंसा, आगजनी, तोडफोड एवं लूटपाट की घटनाएं हुई थीं। इस दौरान छह जून को मंदसौर के पिपलियामंडी में पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हुई थी।