मदर्स डे पर बच्चे के पहले स्पर्श के यादगार लम्हों को देख भावुक हो गई मदर्स

रविवार, 14 मई 2023 (19:41 IST)
बच्चे के जन्म के बाद मां जब पहली अपने बच्चे को स्पर्श करती है तो वह जिंदगी का ऐसा अनमोल एहसास होता है,जो जीवन भर मां के जेहन में ताजा रहता है। मां-बच्चे इस अद्भुत पल को लंबे समय अपने मोबाइल में कैद करने वाली भोपाल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रिया भावे ने इस बार मदर्स डे पर उन माताओं को ऐसी खुशी दी जो वह जिदंगी भर नहीं भूल पाएंगे। दरअसल डॉक्टर प्रिया भावे ने मदर्स डे पर बीते एक साल में युवा फोटोग्राफर वरुण नामदेव की मदद से खींची गई तस्वीरों की ‘ममता’ नाम की प्रदर्शनी रवींद्र भवन में लगाई।

राजधानी भोपाल में लगी इस अद्भुत प्रदर्शनी में मां और बच्चे के बीच प्रेम को बखूबी दिखाया। राजधानी भोपाल में पहली बार बेबी बर्थ फोटोग्राफी की गई और मदर्ड डे पर लोगों ने खूब देखा और जमकर तारीफ की। मदर्स डे पर अपने बच्चों को गोद में लेकर मां ने जब तस्वीरों को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन भोपाल महापौर मालती राय ने किया।

भोपाल में पहली बार बेबी बर्थ फोटोग्राफी का कॉन्सेप्ट लाने डॉ. प्रिया भावे बताती है कि इस बार का मदर्ड डे उनके लिए बहुत खास रहा। मदर्ड डे पर लगाई गई प्रदर्शन को लेकर जिस तरह लोगों का रिस्पांन्स मिला वह जीवन भर यादगार रहेगा। डॉ प्रिया कहती है जब प्रदर्शन में अपने बच्चों को गोद में लेकर माताओं ने तस्वीरों को देखा तो उनके चेहरे की खुशी देखकर मन आनंदित हो गया।

डॉ प्रिया इस पूरे कॉन्सेप्ट को साझा करते हुए बताती है कि वह शुरु में अपने पेशेंट के डिलीवरी के बाद पहली फोटो अपने मोबाइल के कैमरे में खींच लेती थी और बाद मे पेशेंट को दिखाती थी। वह बताती है कि दो साल पहले एक पेशेंट के अनुरोध पर उन्होंने पहली बार बच्चे की पहली किलकारी का वीडियो शूट किया और वह उनके लिए अनमोल डॉक्यूमेंट बन गया। इसके बाद यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ता गया। इसके लिए उन्होंने युवा फोटोग्राफर वरुण नामदेव की मदद ली और वरुण पिछले एक साल से बाखूबी इसको अच्छी तरह कर रहे है।      

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी