इंदौर (मध्यप्रदेश)। होली के त्योहार पर इंदौर के एक मंदिर के भीतर नशे की हालत में घुसकर भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया, तो उसके हाथों और कपड़ों में वह सिंदूर लगा मिला जो भगवान हनुमान की मूर्ति पर चढ़ाया गया था।
उन्होंने बताया, आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया, तो उसके हाथों और कपड़ों में वह सिंदूर लगा मिला जो भगवान हनुमान की मूर्ति पर चढ़ाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मजदूरी करता है और उसका कहना है कि वह होली के त्योहार पर खूब शराब पीकर इतना मदहोश हो गया था कि उसे पता ही नहीं चला कि वह क्या कर रहा है?
इस बीच, भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हनुमान प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना पर आक्रोश जताया। उन्होंने मांग की कि इस घटना की विस्तृत जांच होनी चाहिए। (सांकेतिक फोटो )
Edited By : Chetan Gour (भाषा)