आज से शुरु हो रहे 7 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान में यात्री वाहनों के परमिट की वैधता,बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन,क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जाँच की जाएगी। चेकिंग अभियान में कागजातों में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बसों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक- सीधी बस हादसे में तेज रफ्तार भी एक बड़ा कारण सामने आ रही है। इसके लिए अब यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक यात्री वाहनों के दुर्घटना की एक वजह इनका तेज रफ्तार से चलना भी है। इसलिए अब चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, इसको भी चेक करेंगे।