उज्जैन में पाइप लाइन से घरों में पहुंचेगी गैस

सोमवार, 30 मार्च 2015 (19:07 IST)
उज्जैन। शहर में सीएनजी मदर स्टेशन से घरों में पाइप लाइनों के जरिये रसोई गैस उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही वाहनों को भी सीएनजी गैस मिल सकेगी।
   
सोमवार को केन्द्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान,  उज्जैन के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिन्तामणि मालवीय की उपस्थिति में उज्जैन में सीएनजी मदर स्टेशन एवं घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस आपूर्ति केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इस केंद्र को गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के संयुक्त उपक्रम अवन्तिका गैस लिमिटेड ने स्थापित किया है।  
 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मदर स्टेशन के जरिये सीएनजी गैस की सौगात मात्र उज्जैन शहर तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में भी पाइपों के जरिये रसोई गैस पहुंचाई जाएगी।
 
नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि उज्जैन में सीएनजी मदर स्टेशन की स्थापना एक सौगात है। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस स्टेशन की स्थापना के द्वारा उज्जैन की तरक्की में एक नया अध्याय जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गेल की दो हजार किलोमीटर पाइप लाइन मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। इसका लाभ व्यापक पैमाने पर मध्यप्रदेश को दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के दौरान इन्दौर से सीएनजी बसें, टैक्सियां और मैजिक चलाई जाएंगी। आगामी दो सालों में इन्दौर-उज्जैन क्षेत्रों के एक लाख घरों में पाइप लाइन से गैस उपलब्ध कराई जाएगी। 
 
हेल्प लाइन का शुभारम्भ : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने तराना विधायक अनिल फिरोजिया द्वारा आम जनता के लिए शुरू की गई विधायक हेल्प लाइन सेवा का शुभारम्भ किया। इसके जरिये आमजन अपनी किसी भी समस्या या शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
 
कार्यक्रम में विधायक डॉ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया, बहादुरसिंह चौहान, महापौर रामेश्वर अखंड, इकबालसिंह गांधी, श्याम बंसल आदि उपस्थित थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें