UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

रविवार, 28 जून 2020 (23:10 IST)
भोपाल। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  राष्ट्रपति ने उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने वर्तमान दायित्व के साथ साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल का दायित्व भी सौंपा है।
ALSO READ: मप्र : 30 जून को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम मुहर लगवाने के लिए शिवराज दिल्ली रवाना
राज्यपाल लालजी टंडन की अवकाश अवधि में आनंदी बेन पटेल उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के साथ-साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगी।
 
खबरों के अनुसार शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के शपथ ग्रहण को देखते हुए आनंदी बेन पटेल को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी