मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

रविवार, 28 जुलाई 2019 (20:01 IST)
भोपाल। अगले दो-तीन दिन में बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने से मध्यप्रदेश में व्यापक वर्षा होने के आसार है।
 
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान कटनी, मंडला, जबलपुर, अनूपपुर, विदिशा, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, गुना, हरदा, रायसेन, सीहोर, अलीराजपुर और अशोकनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
 
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा ने  बताया कि इसके साथ ही उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश एवं पूर्वी राजस्थान पर आज ऊपरी हवाओं में 4.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती घेरा भी बन गया है। द्रोणिका (मानसून ट्रफ लाइन) भी बीकानेर, सवाईमाधोपुर और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो अच्छी वर्षा का संकेत है।
 
प्रदेश में आज भी कई स्थानों पर वर्षा हो रही है। सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पचमढ़ी में 32 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 25 मिमी, इंदौर में 26, खंडवा में 22, रतलाम में 18, धार में 13, नौगांव में 10, खरगोन में 9 तथा सीधी में 8 मिमी वर्षा हुई।
 
इस दौरान राजधानी भोपाल में 8.2 मिमी वर्षा हुई। भोपाल में एक जून से अब 495.5 मिमी वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 6.6 मिमी ज्यादा है। अगले 24 घंटों के दौरान भी भोपाल सहित प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी