ladli bahan yojana:मध्यप्रदेश में चुनावी साल में आज सवा करोड़ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत दूसरी किश्त के तहत एक हजार रुपए सरकार की ओर से दे दिए गए है। बतौर मुख्यमंत्री चौथी पारी खेल रहे शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में लाड़ली बहना योजना लाकर प्रदेश की महिला वोट बैंक को साधने की बड़ी कोशिश की है। आधी आबादी के वोट बैंक को साधने के लिए शिवराज सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने वाली बड़ी योजना का एलान कर एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक चल दिया है जिसका जमीन पर सीधा असर देखा जा रहा है। प्रदेश के राजनीति विश्लेषक लाड़ली बहना योजना को गेमचेंजर मान रहे है।
लाड़ली बहना योजना का एलान कब हुआ?- चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर लाड़ली बहना योजना शुरु करने का एलान किया। नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना के शुरु करने की घोषणा की।
लाड़ली बहना योजना का क्या है लाभ?-मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है। प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपया महीना दे रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली एक हजार की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रति महीने तक किया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार 10 जून को एक हजार रुपए की पहली किश्त देने के बाद आज महिलाओं को दूसरी किश्त दे रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। लाड़ली बहना योजना में धीर-धीरे बहनों को एक हजार रूपए से बढ़ाकर तीन हजार रूपए तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जायेगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रूपए की राशि बहनों के खातों में डालेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि हर महीना अपनी बहनों के खाते में 1000 रुपए डालूंगा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के इसलिए 1000 से शुरुआत हुई है लेकिन 1000 से सीधे 3000 तक ले जाऊंगा।
अब लाड़ली बहना योजन में 23 वर्ष से अधिक महिलाओं को पात्र माना गया था लेकिन अब लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक की महिलाएं शामिल होगी। इसके साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में ट्रैक्टर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
गेमचेंजर बनेगी लाड़ली बहना योजना?- चुनावी साल में शिवराज सरकार की ओर से लॉन्च की गई लाड़ली बहना योजना चुनाव में गेमचेंजर बन सकती है। लाड़ली बहना योजना लाकर शिवराज सरकार ने आधी आबादी यानि महिलाओं के वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं और सरकार के दावे के मुताबिक सवा करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना से सीधे तौर पर लाभन्वित होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना को सीधे तौर पर महिलाओं के आत्म सम्मान से जोड़ते है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि महिलाओं को भी आत्मसम्मान के साथ जीने का हक है और निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है।
महिलाओं में खासा उत्साह-शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना को लेकर गांव के साथ शहर में महिला वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रह है। आज पूरे प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। भोपाल के बर्रई गांव की रहने वाली चिंता जो घरों में कामकाज कर अपने परिवार का घर चलाती है, कहती हैं कि शिवराज भैय्या ने उनको एक बड़ा सहारा दिया है। आज लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल हो रही है।
वहीं गुना के राघौगढ़ निवासी सरिता ने लाड़ली बहना सम्मेलन में मंच पर आकर बताया कि वह स्व-सहायता समूह की सदस्य है और संयुक्त परिवार में रहती है। परिवार की 13 बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक–एक हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है। इस तरह परिवार को प्रतिमाह 13 हजार रूपए की राशि प्राप्त होने से आर्थिक संबल मिला है और वे अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में भी समर्थ हुई हैं।
वहीं ग्वालियर के रहने वाली रानी पाल कहती हैं कि लाड़ली बहना योजना से गांव के महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है। रानी कहती है कि लाड़ली बहना योजना से गांव की रहने वाली महिलाओं का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर बढ़ा है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी थी गेमचेंजर- 29 नवंबर 2005 को पहली बार मध्यप्रदेश की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2007 में बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना लेकर आए थे और 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 2008 के विधानसभा चुनाव में लाड़ली लक्ष्मी योजना गेमचेंजर साबित हुई थी। शिवराज सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना को बाद में देश के कई अन्य राज्यों ने अपनाया था।
कांग्रेस का नारी सम्मान पर फोकस- चुनाव से पहले शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना की काट को लेकर कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना लेकर आई है। कांग्रेस ने योजना के तहत महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देने का एलान किया है। लाड़ली बहना योजना को लेकर जमीनी स्तर पर जिस तरह असर देखा जा रहा है उसको कांग्रेस भी समझ रही है। आज लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्ते देने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की नारी शक्ति अच्छी तरह याद रखना कि आज 10 तारीख़ है। आज जुमलों की बरसात होगी और आप पर झूठा अहसान जताया जाएगा। 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। तब सत्य और सेवा का पर्व शुरू होगा। आपके खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह आएँगे। आपको गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा।आपको 100 यूनिट बिजली माफ़ और 200 यूनिट बिजली हाफ़ क़ीमत पर मिलेगी। तब होगा नारी सम्मान।