भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी कांड के बाद हैवानियत का एक वीडियो वायरल हुआ है। ताजा वीडियो ग्वालियर के डबरा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक युवक को किडनैप करने के बाद कार में उसके साथ मारपीट करते और अपने पैर के तलवे चटवाते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में आरोपी पीड़ित के बेरहमी से चप्पल से पिटाई करते नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्वालियर के डबरा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित दोनों डबरा तहसील के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो में आऱोपियों के नाम गोलू गुर्जर और तेजेंद्र बताया जा रहा है। बताया जा रहा कि दोनों आरोपियों ने पहले पीड़ित का अपहरण किया फिर चलती गाड़ी में उसकी बेहरमी से पिटाई की। पूरी घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। एक वीडियो में आरोपी गोलू गर्जुर पीड़ित को अपशब्दों का उपयोग करने के साथ अपने तलवे चटवाते नजर आ रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी पीड़ित की चप्पल से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे है। पूरी घटना ग्वालियर-डबरा हाईवे की बताई जा रही है।