इसके बाद पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपी सेजगांव निवासी जगदीश बाबू पटेल, इंदौर के मूसाखेड़ी की चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राजेश चांड और मूसाखेड़ी की मयूर कॉलोनी निवासी राजसिंह चौहान को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने खून से सनी पुलिस की खाकी वर्दी, बेल्ट, रस्सी डोरी, मप्र
पुलिस के बैज के साथ माउजर और देशी कट्टे के साथ-साथ पांच जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। चक्रवती के अनुसार आरोपियों ने पुरानी आपसी रंजिश के चलते रूपसिंह पटेल की हत्या की थी। इसके पूर्व भी मुख्य आरोपी श्रीराम गुर्जर ने वर्ष 2013 में मृतक के पिता और चचेरे भाई की हत्या की थी। एसपी ने मुख्य आरोपी श्रीराम गुर्जर का सुराग देने पर 10 हजार रुपए का इनाम देने 5 अप्रैल की भी घोषणा कर रखी है। (वार्ता)