अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 24 नवंबर 2024 (15:09 IST)
Ajit Pawar News : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को रविवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पवार को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया और उनके सहयोगी अनिल पाटिल को फिर से मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया।
ALSO READ: अजित पवार ने बारामती सीट पर भतीजे युगेंद्र को 1 लाख से अधिक मतों से हराया
पाटिल सदन के सत्रों के दौरान विधायकों की उपस्थिति पर नजर रखेंगे और विभिन्न विषयों पर बोलने के उनके अनुरोध पर विचार करेंगे। राकांपा और महायुति में उसकी सहयोगियों भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना ने राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 230 सीट जीतीं। राकांपा ने 57 सीट पर चुनाव लड़ा और 41 सीट जीतीं।
(इनपुट भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी