माझी लाड़की बहिन योजना में 2,100 रुपए प्रति माह : पवार ने पार्टी के राज्यस्तरीय घोषणापत्र के साथ बारामती के लिए विधानसभा केंद्रित घोषणापत्र भी जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सरकार गठन के 100 दिन के भीतर 'न्यू महाराष्ट्र विजन' पेश करेंगे। घोषणापत्र में पार्टी ने मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली राशि को मौजूदा 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए प्रति माह करने का वादा किया है। घोषणापत्र में 11 वादे किए गए हैं और वृद्धावस्था पेंशन 1,500 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए प्रति माह करने की योजना है।
ALSO READ: क्या भाजपा ने किया अजित पवार को ब्लैकमेल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप