300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा झूठा निकला : उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सब्सिडी वाली बिजली, महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, सस्ता दूध और रोजगार सृजन का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन कांग्रेस के शासन के कुछ महीनों बाद ही हिमाचल के लोग हैरान हैं कि ये वादे कहां चले गए? ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसकी सरकार ने बिजली की खपत पर कर लगाकर भाजपा की 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को भी रोक दिया।
कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था जिससे राज्यभर की 23 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलने का दावा किया गया था, लेकिन ठाकुर ने दावा किया कि जमीनी स्तर पर 1 भी रुपया नहीं मिला है।