Uddhav Thackeray bag row : उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 13 नवंबर 2024 (22:27 IST)
Uddhav Thackeray bag row :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत तीन नेताओं के बैग की आज अधिकारियों ने जांच की। यह घटना उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है। उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 
ALSO READ: क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार
कई बड़े नेताओं ने जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। मीडिया खबरों के मुताबिक सीएम शिंदे के बैग की जांच में पानी की बोतल, नींबू पानी, दूध-छाछ और कुछ कपड़े मिले। अजीत पवार के बैग में नमकीन, बिस्कुट, लड्डू और कपड़े मिले, जबकि रामदास अठावले के विमान में कुछ नहीं था।
 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ‘बैग’ की बुधवार को चुनावकर्मियों ने उस समय तलाशी ली, जब वे चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता पवार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं।
 
पवार ने पोस्ट में कहा कि आज चुनाव प्रचार के लिए जाते समय निर्वाचन आयोग ने मेरे ‘बैग’ और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की। मैंने पूरा सहयोग किया और मेरा मानना ​​है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आइए हम सभी कानून का सम्मान करें और हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें।’’
पवार ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और देश के लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें चुनाव कर्मियों को उनके बारामती विधानसभा क्षेत्र में उनके ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।
ALSO READ: तलाशी पर भड़के उद्धव, कहा- EC अधिकारियों ने मेरे बैग की जांच की
फडणवीस के बैग की जांच : भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने भी ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच की जा रही है। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए।
 
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) के वीडियो में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके (उद्धव ठाकरे) ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।
पिछले दो दिन में ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जाएगा।
 
बुधवार को पवार के ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए दृश्यों में एक अधिकारी उनके ‘बैग’ की जांच करते हुए दिखाई देता है। जांच के दौरान अधिकारी को ‘बैग’ में से 'चकली' का एक पैकेट और ‘लड्डू’ का एक डिब्बा मिलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी