सबसे ज्यादा 14 महिला उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर जीती हैं और इनमें से 10 फिर से निर्वाचित हुई हैं। इन 10 महिलाओं में श्वेता महाले (चिकली), मेघना बोर्डिकर (जिंतूर), देवयानी फरांदे (नासिक मध्य), सीमा हीरे (नासिक पश्चिम), मंदा म्हात्रे (बेलापुर), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव), माधुरी मिसाल (पार्वती), मोनिका राजले (शेवगांव) और नमिता मुंडाडा (कैज) शामिल हैं।
शिवसेना के टिकट पर मंजुला गावित (सकरी) और संजना जाधव (कन्नड़) चुनी गई हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के टिकट पर सुलभा खोडके (अमरावती), सरोज अहिरे (देओलाली), सना मलिक (अणुशक्तिनगर) और अदिति तटकरे (श्रीवर्धन) ने जीत हासिल की। कांग्रेस की ज्योति गायकवाड़ (धवारी) विपक्ष की ओर से एकमात्र महिला विधायक होंगी।