Maharashtra elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव उड़न दस्ते ने बारामती शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता के ऑटोमोबाइल शोरूम की तलाशी ली।
युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार के शरयू मोटर्स शोरूम की सोमवार देर रात तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार राज्य विधानसभा चुनावों में पुणे जिले की बारामती सीट पर अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती दे रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। श्रीनिवास पवार अजित पवार के छोटे भाई हैं।
उप-मंडलीय अधिकारी वैभव नवाडकर ने बताया कि बारामती निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष को एक शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उड़न दस्ते ने सोमवार रात शोरूम की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह एक नियमित जांच थी। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक शिकायत मिलने के बाद अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गुजर के चुनाव कार्यालय की भी तलाशी ली गई थी।