536.45 करोड़ का सामान जब्त : बयान में कहा गया है कि 15 अक्टूबर से अब तक की गई कार्रवाई में राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने 536.45 करोड़ रुपए के सामान जब्त किए हैं जिसमें अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं शामिल हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर मतदान प्रभावित किए जाने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
ALSO READ: योगी एक, अंदाज अनेक, महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान Yogi की अलग अलग मुद्राएं (फोटो)