Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी के नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में संवाददाताओं से मुखातिब खरगे ने कहा कि राज्य को एक अच्छी सरकार की जरूरत है, जो इसे फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी।
नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा : कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विदर्भ के 2 बड़े नेता बड़े निवेश को क्षेत्र से बाहर गुजरात में जाने से नहीं रोक सके, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है और उनका लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि खरगे ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तरफ माना जा रहा है, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और नागपुर से आते हैं।