Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड जीत के बाद अब मुख्ममंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फिर मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर देवेंद्र फडणवीस की इस पर वापसी होगी। या फिर बीजेपी अपने फैसले से चौंकाएगी। खबरों के मुताबिक महायुति के तीनों घटकों के नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे। देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजित पवार (एनसीपी) बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे। इसमें मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला लिया जाएगा। महायुति को महाराष्ट्र में महाजीत मिली है।