एनडीए से दूर होने के बाद अपने 'सत्ता स्वप्न' को हकीकत में बदलने के लिए शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ तालमेल बैठाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों ही पार्टियां न तो खुलकर समर्थन दे रही हैं, न ही इंकार कर रही है। दरअसल, शिवसेना एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 'पावरगेम' में उलझकर रह गई है। महाराष्ट्र में नई सरकार की सत्ता के 'तिलिस्म' की चाबी अब शरद पवार के हाथों में है।