सतारा। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम लगातार बदल रहा है। इसी बीच सतारा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पत्रकारों के सामने सारे सवालों के जवाब दिए। जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या आपके इशारे पर अजित पवार बागी हुए तो वे हंस दिए और कहा कि अगर इसमें मेरा हाथ होता तो मैं पार्टी के नेताओं को भरोसे में लेता। यह अजित का व्यक्तिगत फैसला है।
शरद पवार ने कहा कि सरकार संख्या पर चलती है, जिसके पास होगी वह सरकार बनाएगा। शरद पवार ने कहा कि एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने वाली थी, लेकिन विचारधारा अलग-अलग होने के कारण बातचीत में देरी हो रही थी।