नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं, लेकिन सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। लेकिन बाहर आकर उन्होंने बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार गठन को लेकर राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर यह टल गया। इस बीच, काफी मशक्कत और बैठकों के बावजूद अभी सरकार का गठन नहीं हो पाया है।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और शरद पवार के रुख से एक बात तय है कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी हासिल करने के लिए उतावले दिख रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की धड़कनें जरूर बढ़ गई होंगी क्योंकि भाजपा से दूर होने के बाद यदि एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन नहीं जुटा पाए तो वे न इधर के रहेंगे और न उधर के। तस्वीर सौजन्य : एएनआई