nagpur violence: नागपुर हिंसा (nagpur violence) के मुख्य आरोपी फहीम खान (Faheem Khan) के दो मंजिला मकान को अनधिकृत निर्माण के कारण नगर निकाय के प्राधिकारियों ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह ध्वस्त कर दिया। 'माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी' (MDP) के नेता खान पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। वह 17 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई हिंसा के लिए गिरफ्तार किए गए 100 से अधिक लोगों में शामिल हैं।
पूरा निर्माण अनधिकृत था : नगर निकाय के एक सूत्र ने बताया कि खान की मां के नाम पर पंजीकृत यह मकान 'नागपुर सुधार न्यास' (पट्टा) के एक भूखंड पर स्थित था और पट्टे की अवधि 2020 में समाप्त हो गई थी। सूत्र ने बताया कि इमारत के लिए कोई मंजूरी योजना स्वीकृत नहीं थी और पूरा निर्माण अनधिकृत था। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एमआरटीपी (एकाधिकार और प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम) अधिनियम के तहत की जा रही है। सूत्र ने बताया कि कार्रवाई से 24 घंटे पहले इमारत को गिराने का नोटिस दिया गया था। खान फिलहाल जेल में बंद हैं।
उन्होंने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार फहीम खान का नाम लिए बिना कहा कि हालांकि, मालेगांव से संबंध (हिंसा में) देखा जा सकता है क्योंकि आरोपियों में से एक मालेगांव के एक राजनीतिक दल से संबंधित है, जिसे दंगाइयों की मदद करते देखा जा सकता है।(भाषा)