13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव को दी जन्मदिन की बधाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 27 जुलाई 2025 (14:10 IST)
Maharashtra Politics : मनसे नेता राज ठाकरे रविवार को 13 साल बाद शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मुलाकात से एक बार फिर राज्य की सियासत गरमा गई।
 
राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई भी मातोश्री पहुंचे। तीनों ने उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों भाई इस साल होने वाले बीएमसी चुनाव में एक साथ आ सकते हैं।
 
2005 में शिवसेना छोड़ने के बाद राज ठाकरे साल 2012 में उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी के बाद मातोश्री पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना था। इसके बाद वे आज उद्धव के घर पहुंचे।
 
महाराष्ट्र में मराठी मानुष और तीन भाषा नीति के मुद्दे पर हुई राजनीति ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की जमीन तैयार की। 5 जुलाई को दोनों ने मुंबई में एक साथ एक रैली को भी संबोधित किया था। इस दौरान दोनों ने राज्य की फडणवीस सरकार को आड़े हाथों लिया था।
 
रैली के दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि जो काम बाला साहब ठाकरे नहीं कर सके उसको देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया। 
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी