Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने (Kite Festival), तिल-गुड़ (Til-gud) का सेवन करने, नदियों में स्नान (Nadi Snan) करने, दान (Daan) करने और सूर्य आराधना के लिए जप (Mantra Jaap) करने का विशेष महत्व माना गया है। आओ जानते हैं कि इस दिन 6 महत्वपूर्ण दान करने और तिल के 6 महत्वपूर्ण प्रयोग करने के बारे में।