अमलनेर की नववर्ष स्वागत यात्रा में मंगल रथ की भागीदारी

शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (14:25 IST)
अमलनेर खबर। सालाबाद की तरह इस साल भी अमलनेर से मंगलग्रह सेवा संस्थान ने नववर्ष के स्वागत में रथ यात्रा निकाली। हिन्दू नववर्ष के स्वागत में अमलनेर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एक साथ आकर प्रबोधन यात्रा निकाली। इस अवसर पर नागरिकों ने भी रथ को पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। 
 
यह मंगल रथ यात्रा शहर के प्रताप मिल से निकाली गई। रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ता पाजामा-कुर्ता पहने हुए थे और गले में पगड़ी, सिर पर टोपी, हाथों में झंडे और जय जय मंगल, जय हरि मंगल जैसे नारे लगाते हुए क्षेत्र से निकल रहे थे। 
 
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एस.एन. पाटिल, संयुक्त सचिव दिलीप बहिराम, कोषाध्यक्ष गिरीश कुलकर्णी, ट्रस्टी जयश्री साबे, ट्रस्टी डीएस सोनवणे ट्रस्टी अनिल अहिरराव सहित सेवादार उपस्थित थे। 
इस रैली में लगभग 30 विभिन्न चैरिटी ने भाग लिया। रैली स्वामी नारायण मंदिर, सुभाष चौक, दगड़ी दरवाजा से सराफ बाजार, वाडी चौक, जड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र से होते हुए निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक-राजनीतिक धार्मिक के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

ढोल-ताशे, ताल-मृदुंग जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ एक डीजे भी शामिल था। दिलचस्प बात यह है कि वारकरी संप्रदाय की रैली में बच्चों ने पाउली नृत्य किया, जबकि कॉलेज की लड़कियों ने सिर पर चाबुक रखकर वाद्ययंत्रों की थाप पर नृत्य किया। रैली का स्वागत करने के लिए महिलाओं ने घर के सामने आकर्षक रंगोली बनाई थी, वहीं सामाजिक संस्थाओं की ओर से पानी, नाश्ता व शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी।
इन्होंने लिया रैली में भाग: हिंदू एकता परिषद, मंगल ग्रह मंदिर, अर्बन बैंक की अमलनेर कंपनी, अमलनेर नगर परिषद, ब्रह्माकुमारी, स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल पी.बी. भंडारकर कॉलेज, सार्वजनिक श्री रामनवमी मंडल, मंगला देवी मित्र मंडल, गजानन महाराज संस्था, बिलियन सी डेवलपमेंट, अमलनेर गोशाला, श्री योगवेदांत सेवा समिति, जैन समाज, सचिन भाऊ खंडारे मित्र मंडल, सूर्यमुखी सेवा समिति माली समाज मंडल, जलगांव पीपुल्स बैंक, जलगांव इस रैली में जनता बैंक, स्वामी नारायण मंडल, बड़े बाबा स्मृति मंडल, आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, विश्वकर्मा मंडल, दादावाड़ी जैन मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ, सैनिकी स्कूल आदि ने भाग लिया।
 
पुलिस की अच्छी उपस्थिति : रैली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। दगड़ी दरवाजा पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने योजना बनाई थी। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर विजय शिंदे, पुलिस सब इंस्पेक्टर आशाताई इंगले, मिलिंद बोरसे, भाटू पाठक, सुनील हाटकर, निर्मला मोरे, अनीता बडगूजर आदि मौजूद रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी