अमनेर। महाराष्ट्र के अमलनेर में मंगल ग्रह का बहुत ही सिद्ध मंदिर है। यहां पर लोग मांगलिक दोष की शांति के लिए आते हैं। इसी के साथ यहां पर कृषि खेती, बालू या भूमि से जुड़े काम को करने वाले लोग आकर मंगल देव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हाल ही में जामनेर के निवासी ने यहां पर एक कृषि पंप भेट किया है।
25 जून 2023 को अमलनेर स्थित श्री मंगल ग्रह मंदिर को एक भक्त ने कृषि पंप भेंट किया। जामनेर निवासी एवं मनी एग्रो के मनीष किसन शर्मा ने श्री मंगल ग्रह मंदिर में आकर कृषि पंप भेंट किया। इस कृषि पंप का उपयोग क्षेत्र में नर्सरी और पेड़ों के लिए किया जाएगा। श्री शर्मा ने यह पंप इस भावना से दिया कि उन्हें समाज को कुछ लौटाना है।