यदि शिशु को गाय या भैंस का दूध पिलाना हो तो गाय का दूध खूब गरम करके, मलाई हटाकर पिलाना चाहिए। भैंस का शुद्ध (बिना पानी मिला) दूध हो तो आधा पानी मिलाकर इतना उबालें कि पानी जल जाए, सिर्फ दूध रह जाए। इस दूध को कुनकुना गरम शिशु को पिलाना चाहिए।
बच्चे को दूध पिलाने का समय निश्चित कर लेना चाहिए और निश्चित समय पर ही दूध पिलाना चाहिए। बच्चे को दूध में जरा सी शकर घोल देना चाहिए। दूध की शीशी हर बार गरम पानी से धो लेना चाहिए।
लेटे हुए, सोते हुए और रोते हुए दूध नहीं पिलाना चाहिए। पालथी लगाकर बैठकर, बच्चे को गोद में लिटाकर दूध पिलाना चाहिए।