Baby Names on Narmada River: अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना पैरेंट्स के लिए हमेशा बहुत सारे उत्साह और रिसर्च का कार्य होता है। भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक सार्थक नाम ज्यादा पसंद करते हैं। आजकल पैरेंट्स अपने बेबी के लिए पौराणिक, आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम तलाशते हैं। अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई पौराणिक या ट्रेडिशनल नाम ढूंढ रहे हैं, तो मां नर्मदा नदी के अनेक नामों में से कोई एक नाम चुन सकते हैं।
शांकरी : नर्मदा के अनेक नामों की सूची में शांकरी नाम भी शामिल है। शांकरी नाम का अर्थ होता है भगवान शंकर की पुत्री। कहा जाता है नर्मदा ने कई हजार सालों तक भगवान शिव की तपस्या की। इससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और कई वरदान दिए। यही वजह है कि नर्मदा में पाए जाने वाले शिवलिंग को बिना प्राण-प्रतिष्ठा के ही पूजा जाता है।
रेवा: यदि आप अपनी बेटी को 'र' अक्षर से नाम देना चाहते हैं, तो रेवा नाम चुन सकते हैं। रेवा शब्द संस्कृत की रेव धातु से व्युत्पन्न है, जिसका आशय होता है-उछल-कूद। रेवा नाम का अर्थ है जो उचक-उचक कर और उछल-उछल कर चलने वाली चंचल नदी।