ब्रेस्ट फीडिंग के समय क्या आपके दूध के साथ भी निकलता है खून?

सभी जानते हैं कि बच्चे के लिए मां का दूध किसी वरदान से कम नहीं होता है। इसमें वे सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि एक नवजात शिशु के विकास के लिए आवश्यक होते हैं, लेकिन कई बार मां को ब्रेस्ट फीडिंग करवाते समय दूध के साथ खून भी निकलने लगता है, जिसे देखकर अक्सर मांएं चिंतित हो जाती हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसे में बच्चे को दूध पिलाना जारी रखें या नहीं? सामान्य रूप से जो महिलाएं पहली बार मां बनी हैं, उनमें यह समस्या ज्यादा होता है।
 
आमतौर पर ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद रक्त के कणों पर ध्यान नहीं जाता है, क्योंकि यह काफी कम मात्रा में होते हैं। जब बच्चा अपने मुंह से दूध बाहर निकालता है, तब ही यह पता चल पाता है। ये देखकर माताओं का डरना स्वाभाविक भी है, लेकिन हर बार इससे घबराने की जरूरत नहीं है, चिंता की बात केवल तब है, जब समस्या लंबे समय तक बनी रहे। खून आने के कई कारण हैं। यदि इसके कारण आपको कोई असुविधा हो तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।
 
आइए, जानते हैं किन वजहों से ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान दूध से खून निकल सकता है :  
 
1. माहिलाओं को लगातार ब्रेस्ट फीडिंग करवाते हुए निप्‍पल्‍स में दर्द होने लगता है। कई बार निप्पल में दरारें आ जाती हैं और घाव हो जाते हैं। ऐसे में जब आप बच्चे को दूध पिलाती हैं, तब इसमें से खून भी आने लगता है।


 


2. यह सम्स्या केवल कुछ दिनों तक ही रहती है और पहले बच्चे के जन्म के समय अक्सर होती है।
 
3. कई महिलाओं के दूध की कोशिकाओं की लाइनिंग में छोटा सा ट्यूमर हो जाता है। इसके कारण भी स्‍तनपान के दौरान दूध में खून मिल सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्‍टर से जरूर मिलें।

 


 
4. कई बार दोनों ब्रेस्ट में गांठें बन जाने की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है। अच्छा होगा कि आप डॉक्टर से परामर्श लें।
 
5. अगर आपको लगातार ब्रेस्‍ट मिल्‍क में खून निकलने की समस्‍या बनी हुई है तो यह ब्रेस्‍ट कैंसर का संकेत भी हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी