2. शिशु को स्तनपान कराने से पहले स्वच्छ जल से स्तन के अग्र भाग को साफ कर लें।
3. मां का दूध शिशु को उसी तापमान में मिलता है, जो उसके शरीर का होता है। अन्य बाहरी दूध की तरह इस दूध को गर्म नहीं करना पड़ता है।
9. मां के दूध से यदि शिशु का पेट भर जाता हो, तो उसे बाहर का आहार न दें।
10. अपने बच्चे की सुरक्षा ही मां की पहली जिम्मेदारी होती है। अत: अपने छोटे बच्चों का हर तरफ से अच्छी तरह ध्यान रखें।