Mizoram Assembly Elections: मिजोरम के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा ने मंगलवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी जिसे 'शहीदों के रक्त ने सींचा है', वह आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में कायम रहेगी। मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा।
दिग्गज नेता 20 साल के उस विद्रोह काल का जिक्र कर रहे थे, जब एमएनएफ एक सशस्त्र संगठन था। यह अंतत: 1986 में मिजो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने और एक राजनीतिक पार्टी बनने के साथ मुख्य धारा में लौटा। 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए चुनाव 7 नवंबर को 1 ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। जोरमथांगा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा कि एमएनएफ अगले कार्यकाल में शासन करने और लोगों की सेवा करने की तैयारी कर रही है।