एजल। मिजोरम में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 32 वर्तमान विधायकों में से एक को छोड़कर अन्य सभी विधायकों को शनिवार को दोबारा नामांकित किया है।
कांग्रेस ने इसके साथ ही कहा कि वह यह चुनाव अकेले ही लड़ेगी और सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में 32 सीटें हासिल करने वाली इस पार्टी ने पूर्व मंत्री निपम चकमा को इस बार टिकट नहीं दिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा आज घोषित उम्मीदवारों की सू़ची के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री लाल थन्हवाला अपने गृह प्रदेश सेरचिप विधानसभा सीट के अलावा सेरचिप जिले के हरांगतुरजो सीट से भी चुनाव लड़ेंगें।
वर्तमान में मिजोरम्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के लालथनसांगा इस हरांगतुरजो सीट से विधायक हैं। (भाषा)