एक नजर : नोकिया 701-603 पर

PR
अगर नोकिया 603 और नोकिया 701 स्मार्टफोन को चुनना हो तो हम किसे चुनेगें? नोकिया 603 और नोकिया 701 दोनों ही अच्छे स्मार्टफोन है पर जब मुकाबला एक दूसरे से न हो तो। नोकिया ने 701 स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगस्त 2011 को लांच किया था वहीं नोकिया 603 अभी हाल ही में लांच किया है। दोनों स्मार्टफोन में सेम्बेइयन बेली आपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो फोन को 1 गीगा हर्ट की प्रोसेसिंग पावर प्रोवाइड करता है

नोकिया के 701 स्मार्टफोन में 3डी ग्राफिक सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर को फोन में 3डी क्वॉलिटी मिलती है। नेटवर्क कनेक्टीविटी के मामले में दोनों स्मार्टफोन में 2 जी और 3जी सपोर्ट मौजूद है। जहां एक तरफ नोकिया 701 का भार 131 ग्राम, वहीं दूसरा स्मार्टफोन 701 के मुकाबले (109.6 ग्राम) थोड़ा हल्का है।

टच स्क्रीन की वजह से फोन में स्क्रीन साइज का महत्व काफी बढ़ गया है। नोकिया 701 में 3.5 इंच की लिड बैक लाइट टीएफटी स्क्रीन दी गई। जबकि नोकिया 603 में 3.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन इनबिल्ड है जो लिड के मुकाबले ज्यादा बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी प्रोवाइड करती है।

बात करते है 701 और 603 में इनबिल्ड कैमरों के बारे में, नोकिया 701 में 3264 ट 2248 हाईरेज्यूलूशन सपोर्ट के साथ शानदार 8 मेगा पिक्सल कैमरा अटैच है जिसमें लिड लाइट की मदद से रात में भी साफ फोटो खींची जा सकती है। 603 स्मार्टफोन में 701 के मुकाबले 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 2592 ट 1944 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करता है।

हालांकि दोनों की कीमतों में काफी फर्क नहीं है मगर फिर भी फीचरों को देखते हुए नोकिया का 701 स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है। बाजार में नोकिया 701 स्मार्टफोन 17,000 रुपए में उपलब्ध है जबकि नोकिया 603 की कीमत 13,500 रुपए है जो 701 से कम है मगर कीमत को देखते हुए 701 में फीचर भी अधिक दिए गए हैं।

कौन बेहतर नोकिया 701 या नोकिया 603

नोकिया 701 :
- 3डी ग्राफिक सपोर्ट मौजूद नहीं
- 2जी और 3जी नेटर्वक कनेक्टीविटी
- 3.5 इंच स्क्रीन
- लिड बैकलाइट टीएफटी टच स्क्रीन
- 360 ट 640 रेज्यूलूशन सपोर्ट
- स्टीरियो एफएम रेडियो
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- 3264 गुना 2248 कैमरा रेज्यूलूशन
- 512 एमबी रैम
- 32 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी
- माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 8 जीबी इंटरनल मैमोरी
- जीपीआरएस और एज कनेक्टीविटी
- जीपीएस की सुविधा मौजूद
- 131 ग्राम भार
- कीमत-17,000।

नोकिया 601 :
- 3डी ग्राफिक सपोर्ट मौजूद नहीं
- 2जी और 3जी नेटवर्क कनेक्टीविटी
- 3.5 इंच स्क्रीन
- आईपीएस एलसीडी टच स्क्रीन
- 360 ट 640 रेज्यूलूशन सपोर्ट
- स्टीरियो एफएम रेडियो
- 5 मेगापिक्सल कैमरा
- 2592 गुना 1944 कैमरा रेज्यूलूशन
- 512 एमबी रैम
- 32 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी
- माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 2 जीबी इंटरनल मैमोरी
- जीपीआरएस और एज कनेक्टीविटी
- जीपीएस की सुविधा मौजूद
- 109.6 ग्राम भार
- कीमत-13, 500 (अनुमानित)।

वेबदुनिया पर पढ़ें