गूगल नेक्सस 7 से टक्कर लेने आ रहा है आकाश-4

दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट आकाश अब गूगल के नेक्सस 7 से टक्कर लेने आ रहा है। आकाश के फीचर्स गूगल के नेक्सस 7 को भी टक्कर देंगे, लेकिन इसकी कीमत 2263 से कुछ बढ़ सकती है।

FILE

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आकाश बनाने वाली कंपनी इले‍क्ट्रॉनिक्स विभाग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार आकाश-4 बनाने की योजना बना रही है।

इसकी कीमत करीब 3 हजार रुपए हो सकती है। फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है कि आकाश-4 500 ग्राम कम वजनी रहेगा। एंड्राइड जैलीबीन पर चलने वाले आकाश में में 4 जीबी के करीब इंटरनल स्टोरेज रहेगा, 32 जीबी, 7 इंच डिस्प्ले स्क्रीन, ड्‍यूल बूटेबल ऑपरेटिंग सिस्टम और पॉवरफुल बैटरी जिस अधिकतम तीन घंटे तक 720 वीडियो प्लेबैक चलाया जा सकेगा।
(फाइल फोटो)

वेबदुनिया पर पढ़ें