Xiaomi से अलग होने के बाद भारतीय मार्केट में यह Poco ने अपना पहला स्मार्ट फोन Poco X2 भारत में लांच कर दिया है। 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाला Poco X2 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके Redmi K30 से मिलता-जुलता है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
फीचर्स की बात करें तो Poco X2 में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 4 रियर कैमरे, 2 सेल्फी कैमरे, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगा।
Poco X2 को 2 वैरिएंट में उतारा गया है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रहेगी।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Poco X2 खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए फोन में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।