लूमिया 610 : लूमिया सिरीज का सबसे सस्ता फोन

FILE

मोबाइल फोन्स की बहुचर्चित और बहुप्रतिष्ठित कंपनी ने पिछले साल लूमिया सिरीज की लांचिंग की थी। जिसके पहले दो विंडोज फोन लूमिया 800 और लूमिया 710 थे। जिन्हें यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया गया था। हाल ही में इसके नए फोन लूमिया 900 को यूएसए के बाजार में जारी किया गया, और जल्द ही इसके चौथे सदस्य लूमिया 610 के भी बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है।

कंपनी ने लूमिया 610 की घोषणा फरवरी 2012 में की थी। अनुमान है कि यह लूमिया सिरीज का सबसे सस्ता विंडोज फोन होगा।

(लूमिया 610 के फीचर्स जानने के लिए पढ़ें अगला पन्ना...)


FILE


लूमिया सिरीज के सभी फोन्स की तरह यह भी विंडोज 7.5 मेंगो ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसमें मौजूद अन्य फीचर्स हैं :

- साइज : 119.2x62.2x12 मिमी
- भार : 131.5 ग्राम
- 800 मेगा हर्ट्स प्रोसेसर
- 3.7 इंची टीएफटी कैपेसिटिव टच स्क्रीन
- एलईडी फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा
- ली-ऑन 1300 एमएएच बैटरी
- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 256 रेम
- 2जी, 3जी नेटवर्क सपोर्ट
- जीपीआरएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी कनेक्टिविटी

इन खास फीचर्स के अलावा इसमें एक अच्छे स्मार्टफोन के सभी फीचर्स मौजूद हैं।

(फोन की कीमत और बाजार में उपलब्धता जानने के लिए देखें अगला पन्ना...)


FILE


हालांकि अभी इसे किसी भी बाजार में जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही यह बाजारों में पेश किया जाएगा। लूमिया सिरीज का यह फोन व्हाइट, सियान, मेजेंटा और ब्लैक इन चार रंगों में लगभग 11,000/- से 12,000/- की अनुमानित कीमत पर बाजार में उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें