सोनी ने सैमसंग से मुकाबला करते हुए अपना नया फैबलेट एक्सपीरिया सी लांच किया है। सैमसंग ने हाल ही गैलेक्सी ग्रैंड को बाजार में उतारा था। अगर देख जाए तो सोनी के इस फैबलेट का मुकाबला माइक्रोमैक्स कैनवास 4 और एलजी के आने वाले एलजी ऑप्टिमस जी प्रो लाइट से भी होगा।
अगले पन्ने पर जानते हैं फैबलेट के फीचर्स और कीमत...
PR
सोनी के इस फैबलेट की कीमत करीब 21,490 रुपए है। ड्यूल सिम वाले इस फैबलेट में एंड्राइड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है। 5 इंच की स्क्रीन में टीएफटी डिस्प्ले और 960x540 पिक्सल का रिज्योल्यूशन है। सोनी ने ओमनी बैलेंस में डिजाइन किया है, जो उसके टॉप फोन्स में उपयोग किया है।
अगले पन्ने पर, सोनी के फैबलेट के खास फीचर्स....
इस फोन में 1 जीबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मैगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा है।
PR
2390 एमएएच की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 2जी, 3जी और वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रोप यूएसबी 2.0 है। फोन व्हाइट, ब्लैक और पर्पल कलर में है। सोनी इसके साथ 1490 रुपए का हैडफोन और छ: महीने का एक्सीडेंटल डेमेज प्रोटेक्शन ऑफर भी दे रहा है। (Photos courtesy: Sony Mobiles.Com)