आईटेल भारत में ही बनाएगी मोबाइल फोन

सोमवार, 4 जुलाई 2016 (17:20 IST)
नई दिल्ली। देश में मोबाइल फोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर कारोबार कर रही नई कंपनियां भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही हैं। इसी क्रम में अफ्रीकी देशों में कारोबार कर रही आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में न सिर्फ प्रवेश किया है बल्कि उसने 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वेदश में स्मार्टफोन और इसके लिए उपयोगी सभी उपकरण बनाने की भी योजना बनाई है।
 
आईटेल मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने यहां बताया कि इस वर्ष मई में उनकी कंपनी ने बिना किसी शोरगुल के सात सौ से 10 हजार रुपए तक के फीचर और स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। 
 
कंपनी अभी देश के 11 राज्यों में अपने मोबाइल फोन बेच रही है। इस महीने से उसने भारत निर्मित स्मार्टफोन की बिक्री भी शुरू कर दी है। हालाँकि अभी वह किसी विनिमार्ता कंपनी से स्मार्टफोन बनवा रही है, लेकिन उसकी योजना दिवाली से पहले अपने संयंत्र में निर्मित स्मार्टफोन बेचने की है। 
 
कुमार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में संयंत्र लगाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है जहां वेंडरों के लिए भी इकाई लगाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि अभी अधिकांश कंपनियां कलपुर्जे बाहर से लाकर देश में सिर्फ असेंब्लिंग कर रही हैं।
 उनकी कंपनी पूरी तरह स्वदेश निर्मित स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने निवेश के बारे में ब्योरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि आईटेल ब्रांड की मूल कंपी ट्रांजिशन होल्डिंग्स ने पूरी व्यवस्था कर ली है। 
 
उन्होंने कहा कि आईटेल दुनिया के 31 देशों में अपने स्मार्टफोन बेच रही है और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है। कंपनी बगैर किसी बडे प्रचार-प्रसार सिर्फ गुणवत्ता और बेहतर उत्पाद के दम पर भारतीय बाजार में आई है।
 
उन्होंने कहा कि अगले एक साल में कंपनी की योजना स्वदेश निर्मित 2.5 करोड़ मोबाइल फोन बेचने की है। इसी लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी टैबलेट सिगमेंट में उतरने की कंपनी की कोई योजना नहीं है, लेकिन बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन उतारे जाएंगे। कंपनी फीचर फोन से लेकर चौथी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी स्मार्टफोन भी बेच रही है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें