Apple अपने इस इवेंट की नई वॉच सीरीज 6 को लॉन्च करेगा। इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ उतारा जा सकता है। वॉच ओएस 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सीरीज 6 को अपग्रेडेट प्रोसेसर और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ से लैस होगी। इवेंट में आईपैड एयर, होम पोड और एपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स को भी लांच किया जा सकता है।
इवेंट में एप्पल AirPods का सस्ता वर्जन लॉन्च कर सकता है। इस इवेंट में iPhone 12 की लॉन्चिंग पर सस्पेंस बरकरार है। खबरों के अनुसार iPhone 12 फिलहाल आज के इवेंट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। iPhone 12 को एक अलग ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। कोरोनावायरस के कारण सप्लाई चेन में परेशानियों को देखते हुए iPhone 12 की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है।