इसमें रियर कैमरा ही फ्लिप होकर सेल्फी कैमरा की तरह काम करता है। कैमरा न सिर्फ फ्लिप होता है, बल्कि ड्युल सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इससे रियर कैमरे की सहायता से ही सेल्फी क्लिक की जा सकती है। ये दोनों कैमरा एक ही सेटअप में मिलते हैं। Asus ने इसे दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा फोन बताया है।
फोन की बिक्री 26 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट से होगी। स्मार्ट फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 और 8GB/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।