जियोनी ने लांच किया मैराथन एम 4, ये हैं खास फीचर्स

बुधवार, 5 अगस्त 2015 (11:27 IST)
जियोनी ने मैराथन एम4 स्मार्टफोन भारत में लांच किया है। इस हैंडसेट की कीमत 15,499 रुपए  है। नया जियोनी स्मार्टफोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

मैराथन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह जियोनी मैराथन एम4 में भी बड़ी बैटरी का प्रयोग किया  गया है। 
इस हैंडेसट में 5000एमएएच की बैटरी है जो इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में पहली बार  देखने को मिला है। भारत में इस्तेमाल हो रहे 4जी बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होना। इस हैंडसेट की  एक और खासियत है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स...
 
 

जियोनी ने मैराथन एम4 एक ड्‍यूल सिम फोन है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर  चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 pixels) का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में  1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉड कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है और साथ में मौजूद होगा 2जीबी का  रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 32 जीबी तक बढ़ाया जा  सकता है।

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी के मुताबिक फोन की बैटरी 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। यह 3G  नेटवर्क पर 18 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है। 4जी के अलावा जियोनी मैराथन एम4 में वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, GPRS/  EDGE, 3G, GPS/ A-GPS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर हैं। फोन का डाइमेंशन  144.7x71.2x10.18mm है और यह ब्लैक व व्हाइट कलर मिलेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें