53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 मई 2024 (18:44 IST)
Google Pixel 8a  को भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी भारत में कीमत  52,999 रुपए हैं, लेकिन आप इसे 39,999 में पा सकते हैं।  Google Pixel 8a फ्लिपकार्ट पर पहले से ही प्री-ऑर्डरिंग के लिए उपलब्ध है और आप अपना डिवाइस आरक्षित करने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं। फोन की बिक्री 14 मई की सुबह शुरू होगी।
 
Pixel 8a चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है - एलो, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन। यह स्मार्टफोन 128GB और 256GB दो स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके 128 GB वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपए है जबकि 256 GB वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है।

यदि आप फोन को प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आप चयनित बैंक कार्ड के साथ विभिन्न लॉन्च ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिससे फोन की शुरुआती कीमत कम हो सकती है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट है।
Pixel 8a : Key features
 
इसके अलावा चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स पर 9,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है। इससे डिवाइस की कीमत प्रभावी रूप से 39,999 रुपए तक कम हो जाती है। इसके अतिरिक्त, यदि आप प्री-ऑर्डर अवधि के दौरान Pixel 8a खरीदते हैं तो आप Pixel बड्स A-सीरीज़ को केवल 999 रुपए में भी खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए नियम व शर्तें लागू रहेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी