हुवेई ने लांच किए दो शानदार स्मार्ट फोन

हुवेई ने कम ‍कीमतों वाले दो स्मार्टफोन लांच किए हैं। इन स्मार्टफोन्स में एक ऑनर  4सी और दूसरा ऑनर बी है। फीचर्स की अगर बात करें तो हुवेई ऑनर 4सी में 5-इंच  की 720पी एचडी टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा  व सेल्फी के लिए गजब का 5 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा है।

इन दोनों फोन में डुअल  सिम कनेक्टीविटी है।   यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्‍ज ओक्टा कोर हिसिलिकॉन किरिन 620 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड की  सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  इसमें एंड्राइड 4.4 किटकैट और इमोशन यूआई 3.0 है। फोन में 2550 एमएएच की  बैटरी लगी है। इसमें ब्लूटूथ 4.0, ए-जीपीएस, वाई-फाई, कनेक्टीविटी में 3 जी भी है।   ऑनर 4सी की कीमत 8,999 रुपए है। 
अगले पन्ने पर, ऑनर बी के फीचर्स...
 

ऑनर बी भी एंड्राइड 4.4 किटकैट और इमोशन यूआई 3.0 के हल्के वर्जन पर रन  होता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉडकोर एससी7731 कोरटेक्स-ए7 प्रोसेसर है।  इसमें 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया  जा सकता है। 
फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा है। इसमें  डुअल एलईडी फ्लैश भी है। इसमें 1730 एमएच की दमदार बैटरी भी लगी हुई है, वहीं  कनेक्टीविटी के लिए भी बढ़िया फीचर्स हैं। ऑनर बी की कीमत 4,999 रुपए है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें