Infinix Note 30 VIP : 12GB रैम, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

मंगलवार, 13 जून 2023 (18:16 IST)
Infinix Note 30 VIP
Infinix Note 30 VIP को लॉन्च कर दिया गया है। Infinix  में कई खूबियां हैं। स्मार्टफोन में 12GB रैम दी गई है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर लगाया गया है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले Infinix Note 30 VIP में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। मैजिक ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में यह कब लॉन्च किया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 
 
कितनी है कीमत : Infinix Note 30 VIP की कीमत ग्‍लोबल मार्केट्स में 299 डॉलर (लगभग 24,700 रुपए) है। Infinix Note 30 VIP एक 5जी स्‍मार्टफोन है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 
इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन 900nits की पीक ब्राइटनैस के साथ आता है। Infinix Note 30 VIP में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर लगाया गया है। 12 जीबी रैम है और 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है।
 
दमदार बैटरी : स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 68 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50W की वायरलैस चार्जिंग भी दी गई है। स्मार्टफोन में 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
 
कैसा है कैमरा : स्‍मार्टफोन में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। साथ में 2 एमपी का मैक्रो और 2 एमपी का ही पोर्ट्रेट सेंसर भी है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। Infinix Note 30 VIP को जेबीएल-ट्यून्ड डुअल स्पीकर से सजाया गया है। इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी